बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 जून। कसडोल पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रामनारायण साहू, जो पेशे से शासकीय शिक्षक है, एवं उसके भाई हेमंत साहू ने शेयर मार्केट में निवेश कर दो वर्षों में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की।
थाना कसडोल में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी गोपाल प्रसाद देवांगन निवासी कटगी ने बताया कि उसकी पहचान 2023 में आरोपी रामनारायण साहू से हुई थी। आरोपी ने उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर पैसा दोगुना करने का लालच दिया, जिसके झांसे में आकर प्रार्थी सहित उसके साथियों से 40,82,000 की ठगी की गई। इसी प्रकार वर्ष 2024 में राजकुमार यदू नामक व्यक्ति से भी 82 लाख की ठगी की गई। अब तक कुल 1,22,82,000 की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
रामनारायण साहू, जो कि सोनाखान के शासकीय विद्यालय में शिक्षक है, ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कसडोल, लवन, गिधौरी, महासमुंद, रायगढ़ सहित कई क्षेत्रों के लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठी। आरोपी ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए प्रारंभ में कुछ व्यक्तियों को उनके पैसे वापस भी किए थे।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की गई है, जिसमें साइबर सेल और थानों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रामनारायण विभिन्न फर्जी संस्थाओं जैसे ‘एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया’, ‘दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा’ आदि के फर्जी पहचान पत्रों का उपयोग करता था।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी— रामनारायण साहू और हेमंत साहू ग्राम महकम, चौकी सोनाखान के निवासी हैं। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश, बैंक खातों व संपत्ति की जांच, एवं साइबर विश्लेषण कार्यवाही जारी है।
थाना मंदिरहसौद, रायपुर में भी इन आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी अन्य व्यक्ति को भी आरोपियों द्वारा निवेश के नाम पर ठगी की गई है, तो वे तुरंत निकटतम थाने में संपर्क करें।