बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जून। बलौदाबाजार जिले में मानसून की सक्रियता अब पूरी तरह दिखाई देने लगी हैं। 24 जून को ही जिले में 181.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई जो कि 1 जून से अब तक दर्ज कल 582.5 मिलीमीटर वर्षा का एक बड़ा हिस्सा हैं। यह दर्शाता है कि अकेले एक दिन की वर्षा ने पूरे महीने की औसत वर्षा को काफी हद तक प्रभावित किया हैं।
भू अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में एक जून से 24 जून तक औसतन 64.7 मिलीमीटर हुई हैं। इस अवधि में सबसे कम वर्षा टुण्डरा तहसील में 103 मिमी दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बलौदाबाजार मुख्यालय में मात्र 36.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विभाग मौसम वैज्ञानिक केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र के अनुसार एक द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश झारखंड उत्तर ओड़ीसा तक स्थित है तथा यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित हैं। एक ऊपरी हवा का सक्रिय चक्रवर्ती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश से दूर और दक्षिण उड़ीसा तट के ऊपर 5.8 मिली मीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित हैं। जिसके प्रभाव से प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य वर्ष व गरज चमक के साथ हल्की बारिश का प्रभाव देखने को मिला है। प्रदेश में 26 जून से माध्यम से भारी वर्षा बारिश होने की संभावना हैं। बारिश को लेकर अलर्ट जारी हैं।
मानसून ने अब पकड़ी रफ्तार
वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून अब गति पकड़ चुकी है और आने वाले दिनों में वर्षा की तीव्रता और बढ़ सकती हैं। 24 जून को हुई मूसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी हैं। वहीं प्रशासन को जलभराव व निचले इलाकों में प्रभावित समस्या से निपटने के लिए सतर्क रहना होगा ग्रामीण क्षेत्र से मिली प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार कई तालाब व जलाशयों में पानी की आवक बढि है जिससे खरीफ फसलों की बुवाई को गति मिली।
1 से 24 जून तक कहां कितनी हुई बारिश
भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में तहसील टुण्डरा 103 मिलीमीटर, लवन 82.1 मिलीमीटर, सिमगा 76 मिलीमीटर, कसडोल 62.8 मिलीमीटर, पलारी 55.4 सुहेला , 52.7, सोनाखान 50 मिमी, बलौदाबाजार 36.5 मिलीमीटर ,
मंगलवार की तहसील वर वर्ष इस प्रकार रही
टुण्डरा 41 मिलीमीटर, कसडोल 40 मिलीमीटर, सिमगा 24 मिलीमीटर, सोनाखान 23 मिलीमीटर, लवन 21.5 मिलीमीटर, सुहेला 10.1 मिलीमीटर
बलौदाबाजार 10 मिलीमीटर
पलारी 8.6 मिलीमीटर
भाटापारा 3 मिलीमीटर