बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जून। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि के कारण अचानक सडक़ या पुल -पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में मरम्मत हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों क़ो दिये।
श्री सोनी ने कहा कि अतिवर्षा के कारण जलभराव, सडक़ कटाव तथा पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल तहसीलदार व एसडीएम क़ो सूचित करें। अत्यधिक बारिश के कारण यदि स्कूल आने- जाने वाले मार्ग में कही पर जल भराव की स्थिति निर्मित होती है तो स्कूल संचालन बंद किया जा सकता है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक तथा बीआरसी बारिश के दिनों में सतर्क रहे और स्थिति का आकलन करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो क़ो जजऱ्र सडक़ों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बारिश के मौसम में वृहद वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए विभागीय लक्ष्य अनुसार ब्लॉक कार्यालय परिस्सर में वृक्षारोपण करने तथा ब्लॉक प्लांटेशन के तहत वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग क़ो पर्याप्त संख्या में पौधे उयलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसीतरह एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों, सहकारी सामितियो में भी वृक्षारोपण करने कहा।
उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बारिश से पहले सीमांकन व बटांकन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व न्यायलय के साथ ही मैदानी कार्यो क़ो भी तत्परता से पूरा करने तहसीलदारों क़ो निर्देशित किया। इसके साथ ही आरबीसी 6-4, भू -अर्जन, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, आधार सिडिंग, धरती आबा अभियान, समय -सीमा के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गोते, मिथलेश डोंडे सहित, एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।