बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 24 जून। बलौदाबाजार जिले में मानसून के मौसम में खाद जनित बीमारियों पर रोक लगाने की दिशा में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद एवं औषधि प्रशासन टीम जिले के विभिन्न होटलों, ढाबों, हॉलसेलर्स, रिटेल्स और मिठाई दुकान में दबिश दी गई और खाद्य गुणवत्ता की जांच कर सैंपल लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा ने बताया कि रवान में शुभम किराना से कुकीज और आटा सहित कुल पांच खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया। वहीं लवन में कृष्ण स्वीट्स से दो प्रकार का यूज्ड कुकिंग ऑयल लिया गया। भाटापारा स्थित हुसैनी सेल्स से चाय पत्ती, ओट्स बिस्किट्स और कार्न फ्लेक्स और गुरु नानक होटल से राइस कुक्ड फूड, तेल, किचन चिकन करी और यूज्ड कुकिंग ऑयल लिए गए।
इसके अतिरिक्त लाहौद के नॉन स्टॉप ढाबा से लाहौरी जरा कोल्ड ड्रिंक, कॉपर वाटर अरहर दाल छोले चना जैसे कई सैंपल लिए। सभी सैंपल राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला और अन्य लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।
जांच रिपोर्ट आने के बाद अगले हफ़्ते आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही लाइसेंस रद्द करने या जुर्माना लगाने की संभावना हैं।


