बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 जून। श्री श्याम युवा मंडल के द्वारा शुक्रवार को नगर के संजय वार्ड स्थित माहेश्वरी भवन में श्याम बाबा का जोरदार दरबार सजाया गया और इस अवसर पर आयोजित अरदास सांवरिया कार्यक्रम का उपस्थित भक्तों ने खूब आनंद उठाते हुए बाबा की भक्ति में लीन हो गए। नगर में हुए इस शानदार और अच्छे कार्यक्रम की सभी लोगों ने कंठ मुक्त से सराहना की।
शुक्रवार को शहर में खाटू नरेश का शानदार दरबार सजाया इस दौरान गायक कलाकारों आयुष सोमानी (जयपुर), और प्रेम शर्मा (लक्ष्मणगढ़) ने दरबार में श्याम भजनों की ऐसी गंगा बहाई कि उपस्थित श्याम प्रेमी गण अपने हाथों को ना केवल खोलने में मजबूर हुए बल्कि उनके पैर भी उन्हें खड़े हो कर दरबार के सामने थिरकने को मजबूर कर दिए। श्री श्याम युवा मंडल के युवाओं की टीम ने शहर में काफी लंबे समय पश्चात देर रात तक चलने वाले आयोजन भजनों की याद दिलाते हुए एक अच्छा और सफल आयोजन की प्रस्तुति दी है।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित श्याम दीवानों की भीड़ इस बात का अहसास करा रही थी कि धार्मिक नगर की इस जनता को ऐसे आयोजन का बेसब्री से इंतजार था। नगर में वैसे तो लगातार कुछ ना कुछ धार्मिक आयोजन, उत्सव होते रहते है लेकिन श्याम प्रेमी जनता ने जता दिया कि बाबा की दीवानगी ने बता दिया कि भाटापारा बलोदा बाजार में भी बाबा के भक्त है। कार्यक्रम स्थल पर प्रसादी की भी व्यवस्था आयोजक युवाओं ने कर रखी थी।कार्यक्रम देर रात तक चला,इस दौरान आखिरी तक भवन में श्याम भक्त प्रेमी बाबा की भक्ति में लीन रहे।


