बलौदा बाजार

श्रद्धांजलि योजना, राशि वितरित
27-Apr-2025 7:19 PM
श्रद्धांजलि योजना, राशि वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 अप्रैल। नगर पालिका परिषद भाटापारा में श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजना की स्वीकृत राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने कहा कि यह सहायता उन परिवारों के प्रति शासन और समाज की सहानुभूति एवं सहयोग का प्रतीक है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोने का असीम दु:ख सहा है। नगर पालिका परिषद सदैव जरूरतमंदों के साथ खड़ी रहेगी और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा, सभापति गोविंद पटेल , कुंजराम कोशले, पार्षद सतीश साहू ,  नंदू वैष्णव , बंटी टंडन , प्रतेश राठौर  एवं  देवेंद्र साहू  सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट