बलौदा बाजार

विहिप ने ममता सरकार का फूंका पुतला, सौंपा ज्ञापन
26-Apr-2025 4:41 PM
विहिप ने ममता सरकार का फूंका पुतला, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल।
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के तत्वावधान में सर्व हिन्दू समाज ने पश्चिम बंगाल की  ममता सरकार के विरोध में बाइक रैली निकाल ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नगर के बजरंग चौक स्थित श्री महावीर देव मंदिर में एकत्रित हो कर सनातनी बंधुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया, उसके पश्चात वहां से गार्डन चौक तक बाइक रैली कर ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ममता बनर्जी का पुतला दहन किया और साथ ही पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमले आगजनी और बहुतायत में बहुसंख्यक हिंदुओं के पलायन के विरोध में ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने एवं सम्पूर्ण हिंसा की जांच एनआईए द्वारा करवा कर दोषियों को दंडित करने रोहिंग्या बांग्लादेशियों की पहचान कर निष्कासित करने की कार्यवाही अविलंब की जाए। प्रदर्शनकारियों में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष बिसौहा राम वर्मा, मंत्री रामकुमार साहू, सेवा प्रमुख लक्षमेन्द्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, अखाड़ा प्रमुख रवि यादव,अमित केशरवानी, संघ जिला कार्यवाहक शालीन साहू, नगर कार्यवाहक राजनारायण केशरवानी, रजनी केशरवानी, वासुदेव ठाकुर, दीपेश पंजवानी, आयुष बरनवाल,वेदांत रजक, रोमी साहू, द्वारिका साहू, प्रदीप कुर्रे, चंद्रप्रकाश साहू, उमेश धीवर, मुकेश वर्मा, गौरीशंकर वर्मा, वैभव शर्मा, सौरभ ध्रुव,ईश्वर पटेल, राहुल वैष्णव, सुशील वर्मा, निखिल कैवर्त्य, गुलशन पटेल,नारायण यदु, दुलेश साहू, राजेश साहू, शशिकांत साहू, शिवम ठाकुर, गोवर्धन यदु सीताराम प्रधान इत्यादि बड़ी संख्या में सनातनी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट