बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अप्रैल। नगर पालिका क्षेत्र के सबसे भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जन सामान्य को सभी प्रकार की सुविधा मिल सके इसके लिए स्थानीय नया बस स्टैंड के जीर्णोद्धार हेतु अधो संरचना मद अंतर्गत कार्य कराए जाने भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन और भाजपा के जिला अध्यक्ष आनंद यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महाले सहित पार्षद गणों के द्वारा श्रीफल तोडक़र कुदाल चला कर कार्य आरंभ किये जाने पूजा अर्चना की गई।
नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय का रंग रोगन जीर्णोद्धार, मैदान क्षेत्र का क्रांकीटीकरण व शौचालय निर्माण सहित जन सामान्य को मूलभूत सेवाएं प्राप्त हो सके इसके लिए शासन द्वारा 67.49 लाख की लागत से कार्य कराए जाने का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत कर राशि उपलब्ध कराई गई है ।
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नया बस स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाने का निर्देश देते हुए कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कीये जाने निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद अमितेश नेताम, मनीष वर्मा, हरजीत सिंह सलूजा, लोकेश चेलक, सतीश पटेल, जितेंद्र डड़सेना, मनोज कांत पुरेना, आदित्य गुप्ता, सलमान शेख, कन्हैया सेन, पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण शुक्ला, रविंद्र नामदेव, रवि फेकर जन प्रतिनिधि गण श्रीमती नीलम सोनी, योगेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद संकेत शुक्ला, हरिश्चंद्र वर्मा, कल्लू सेन, राज किशोर मिश्रा,भारत भूषण (राखी) यादव, रवि साहू, मयूर जैन, शालीन शर्मा, नगरपालिका के उप अभियंता विनोद यादव, राजस्व प्रभारी प्रसून शर्मा, जय वर्मा (समयपाल), गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण नागरिकगण भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित थे।


