बलौदा बाजार

गाय से अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी बंदी
30-Mar-2025 4:26 PM
गाय से अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी बंदी

विहिप जिलाध्यक्ष ने की थी कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 मार्च।
गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। विहिप जिलाध्यक्ष ने टीआई से कार्रवाई की मांग की थी।
जिला मुख्यालय में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य  का वीडियो सामने आने के बाद उस पर संज्ञान लेते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने थाना प्रभारी से संपर्क किया।

उक्त वीडियो के आधार पर आरोपी बुधु यादव के विरूद्ध पशुक्रूरता धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं शांति भंग करने जैसी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

कार्रवाई की मांग करने वालों में प्रार्थी अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष विहिप के साथ बजरंगदल नगर संयोजक रवि यादव गौसेवक जागेश्वर पटेल मन्नूलाल यादव शामिल थे।


अन्य पोस्ट