बलौदा बाजार

अमेठी एनीकट जर्जर, जीर्णोद्धार की मांग
28-Mar-2025 7:00 PM
अमेठी एनीकट जर्जर, जीर्णोद्धार की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 मार्च। जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम अमेठी में महानदी पर एनीकट का निर्माण विगत 10-15 वर्ष पूर्व हुआ था, जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंप कर एनीकट के जीर्णोद्धार की मांग की है। जिसे कलेक्टर ने निदान के लिए आश्वासन भी दिया है।

अपने मांग पत्र में हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि एनीकट के ऊपर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसमें छड़ रॉड बाहर झांक रहे हैं। जो जान लेवा साबित हो रहे हैं। एनीकट के ऊपर से रोजाना सैकड़ो चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहनों का आना-जाना लगा रहता हैं। कभी-कभी यह वहां गड्ढों में एवं एनीकट के ऊपर निकले हुए रॅड में जब फंसते हैं जिससे वाहनों को लगातार क्षति पहुंच रही है, जो एनीकट पर बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

पूर्व जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने बताया कि अमेठी गांव एनीकट में दरार आ जाने और एनीकट के गेट में खराबी उत्पन्न हो जाने के कारण नदी में पानी नहीं रुक पा रहा हैं। जिसके कारण इस वर्ष अमेठी एनीकट पूरी तरह सूख गया है और अपने झील जैसे दिखने वाली महानदी पूरी तरह सूखने के कारण मैदान जैसे नजर आ रहे हैं एनीकट में पानी नहीं होने की वजह से आसपास के गांव के लोगों को निस्तारी की समस्या से योजना पढ़ रहा हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी एनीकट के चलते नगर पंचायत पलारी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने महानदी में करोड़ों की लागत से विशाल पानी टंकी का निर्माण किया जा चुका है। अमेठी से पलारी तक 80 फीसदी पाइपलाइन भी बिछाई जा चुकी है। लेकिन पानी नहीं रुकने से इतनी बड़ी योजना की राशि व्यर्थ में जाने ना पाए और पलारी नगर की जनता को भविष्य में पेयजल उपलब्धता की बहु प्रतीक्षित सो महज एक सपना बनकर ना रह जाए। इस बात की चिंता भी फलारी वीडियो को होने लगी है।

ठाकुर ने आगे यह भी बताया कि यह एनीकट दो जिलों बलौदाबाजार और महासमुंद को भी जोडऩे वाला मार्ग है। इसी एनीकट से प्रदेश के अत्यंत प्रसिद्ध पुरातात्विक धरोहर स्थल सिरपुर जाने का सरल और सुलभ मार्ग है। साथ ही इसी एनीकट से प्रकृति और वन्य जीव प्रेमी करने हेतु अमेठी अनिकेत की जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण मरम्मत कराया जाना बेहद आवश्यक है।


अन्य पोस्ट