बलौदा बाजार
पारदर्शिता से काम करने शिक्षकों को प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 मार्च। जिले में बनाए गए पं. चक्रपाणि हाई स्कूल में बुधवार से बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। इसके लिए जिले में कॉपियां दो दिन पहले ही पहुंच गई थी, इनका मूल्यांकन 26 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद दूसरे लाट की कॉपियां जंचने के लिए जिला पहुंचेगी, जिसकी जांच 17 अप्रैल तक चलेगी। मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड का परिणाम आने की संभावना है।
स्कूलों में बोर्ड परीक्षा अंतिम चरण में है। बुधवार को भी परीक्षा हुई। शहर में बनाए गए पं. चक्रपाणि हाई स्कूल में दसवीं की 78500 और 12वीं की 32351 कॉपियां पहुंची है। इसके लिए पूरे जिले भर के 341 शिक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे।
बुधवार को बोर्ड परीक्षा जिलेभर में आयोजित हुई, इसके बाद ही मूल्यांकन कार्य शुरू हो पाया। हालांकि एक-दो दिन पूरी तरह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होगा, लेकिन इसके बाद रोजाना 8 से 10 हजार कॉपियां एक दिन में जांची जाएगी।
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी ने बताया कि पहले ही कॉपियां केंद्र पहुंच गई थी। विषय के अनुसार अलग-अलग किया गया है। फिर मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।
एक मूल्यांकनकर्ता एक दिन में केवल 40 कॉपियां ही जांच पाएंगे, यह व्यवस्था मूल्यांकन कार्य में गुणवत्ता को देखते हुए किया गया है। दसवीं की एक कॉपी की जांच करने के लिए 10 रु. तो 12वीं की कॉपी के लिए 11 रु. शिक्षकों को मिलेगा इसके अलावा मूल्यांकन केंद्र में पर्स-मोबाइल प्रतिबंध किया गया हैं। उन्हें नंबर जोडऩे कैलकुलेटर का उपयोग करना होगा पहले लॉट का काम 4 अप्रैल तक पूरा होगा, इसके बाद दूसरा लॉट 4 अप्रैल को आएगा, जो 17 अप्रैल तक चलेगा।
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी हरिकिशन जोशी ने बताया कि मूल्यांकन से पहले सभी शिक्षकों की ब्रीफिंग हुई, इसी कारण दो दिन बाद ही कॉपियों की जांच शुरू हो पाई।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने जिला शिक्षा अधिकारियों को मूल्यांकनकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देने और कार्य मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। आपातकालीन के लिए सभी शिक्षकों की सूची भी तैयार करने को कहा गया है। हर जांचकर्ता को पहले दिन को छोडक़र रोजाना 40 कॉपियां जांचनी होगी।
बुधवार को बोर्ड पोर्टल में रजिस्टर्ड शिक्षक जिन्हें 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है, वह जांच के लिए पहुंचे। जांच से पहले शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। आदेश की कॉपी के साथ मिलना होगा, फिर उन्हें निर्देश और बोर्ड में पूछे गए तीन प्रश्न पत्रों का अध्ययन किया गया। हेड मूल्यांकन प्रभारी द्वारा उनकी जांची हुई उत्तर पुस्तिका की जांच करेंगे, सब सही हुआ तो ही शिक्षक मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे।


