बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 मार्च। बलौदाबाजार भाटापारा के विश्रामपुर गांव से प्रारंभ हुई दंडवत यात्रा भाटापारा अर्जुनी रवान होते हुए बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन देने के साथ समापन हुआ।
दंडवत यात्रा करने वाले गौपुत्र ओमेश बिसेन के साथ बहिन मेघा चौहान 45 कि मी लंबी यात्रा तीन दिनों में पूरी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे, जिसमें उनके साथ विश्व हिंदू परिषद - बजरंगदल के कार्यकर्ता लगातार अपने साधन से या पैदल चलते रहे मार्ग में पडऩे वाले सभी गांवों में गौभक्तों का स्वागत सत्कार आरती पुष्पमाला वर्षा आमजनों महिलाओं द्वारा किया गया, उनके लिए भोजन पानी रुकने की व्यवस्था भी गौभक्त सनातनी ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने की।इस पुनीत कार्य में ग्रामीणों, हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं, गौपालकों, गौसेवक, किसानों, जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में मसीह समाज के बड़े पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग रख कि प्रदेश में गौमाता को राजमाता का दर्जा दिया जाए एवं प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाए। गौहत्या गौमांस बिक्री गौतस्करी को प्रतिबंधित करने के साथ इसके लिए सख्त कानून बनाये जाए। विदेशी नस्ल अथवा जर्सी गाय एवं कृत्रिम गर्भाधान को पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए। देशी गाय जिसका दूध समेत प्रत्येक उत्पाद अमृत के समान है तथा उसके रख रखाव का खर्च भी कम आता है उसके लालन पालन करने के लिये गौपालकों किसानों ग्रामीणों को प्रेरित किया जाए।प्रत्येक गौवंश का निजी पहचान पत्र बनाया जाए जिससे कि सडक़ों एवं खेतों में गौवंश को बेसहारा छोड़ देने वाले गौपालकों पर कार्यवाही की जा सके। गौ संरक्षण तथा संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए गौपालकों को प्रतिमाह निश्चित राशि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाए साथ ही गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में चरागाहों पेयजल पशु चिकित्सकों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उक्त बातों पर विचार कर सरकार यदि सही नीति नियम बनाकर कार्य करती है तो गौवंश की सुरक्षा एवं लालन पालन किया जा सकता है।गौपुत्र ओमेश बिसेन ने अपनी इस यात्रा में सहयोग करने वाले सभी कार्यकर्ताओं आम लोगों का धन्यवाद दिया एवं प्रशासन से छत्तीसगढ़ में गौतस्करी का कार्य करने वालों का नाम के साथ उल्लेख करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
मसीह समाज के प्रतिनिधियों ने भी समाज को बदनाम करने वाले गौतस्करों गौहत्यारों को पशु क्रूरता धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग करते हुए गौद्रोहियों को चर्च में नही घुसने देने एवं समाज से उनका रजिस्ट्रेशन रदद् करने की बात कही।
पद यात्रा में विहीप जिला मंत्री राजेश केशरवानी बजरंगदल जिला संयोजक रवि वर्मा सह मंत्री रामकुमार साहू सेवा प्रमुख लक्षमेन्द्र अग्रवाल समरसता प्रमुख विनय गुप्ता बजरंगदल वासुदेव ठाकुर के डी मानिकपुरी रवि यादव गौपालक जागेश्वर पटेल थानेश्वर त्रिवेदी गौपालक यशवंत हरिशंकर पांडेय ओमप्रकाश लहरी बालगोविंद शशिकांत साहू रविशंकर वर्मा विजय साहू कृष्णकांत पांडेय विनय धीवर खुशी वर्मा केवल साहू नीलकंठ यदु कृष्णानंद अग्रवाल प. प्रकाश शुक्ला विश्रामपुर से बलौदाबाजार तक पूरी यात्रा में साथ चलने वालो में रायपुर गौ सेवा धाम से पंकज अंसारी शंभूनाथ क्षत्रीय नारायण यादव राधे यदु भरत चक्रधारी तेजस साहु दुबेश चक्रधारी कमल वैष्णव रोशन यदु कोमल यदु अंकुश साहू देवराज पटेल, विकास साहू खन्ना साहू, जितेंद्र साहू ईश्वर जयसवाल प्रवीण तिवारी डोमार धीवर शेखर चक्रधारी व अन्य गौभक्तों का सेवा सत्कार कर सहयोगी बने। बलौदाबाजार नगर प्रवेश पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन चितावर जायसवाल संकेत शुक्ला टेशुलाल धुरंधर समेत बहुत से भाजपा नेता गौभक्तों का स्वागत किये।


