बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन में नि:शुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरित
26-Mar-2025 3:26 PM
अल्ट्राटेक रावन में नि:शुल्क नेत्र जांच, चश्मा वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 मार्च। संयंत्र प्रमुख नुगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक रावन सी एस आर एवं श्री गणेश विनायक फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने पर ध्यान देने के साथ कि व्यक्तियों को आवश्यक दृष्टि देखभाल तक पहुंच हो , स्थानीय समुदाय को मुफ्त आंखों की जांच करने और मुफ्त चश्मे वितरित करने के लिए सी एस आर सेटर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन दो चरणो में किया गया ।

 शिविर के प्रथम चरण दिनांक 24 फरवरी को 227 एवं द्वितीय चरण 28 फरवी को 195 ग्रामीणें का नेत्र जांच कर नि:शुल्क चश्मा एवं परामर्श प्रदान किया गया, जिसमें कुल 422 ग्रामीणों का नेत्र जांच कर 120 को निकट दृष्टि चश्मा एवं 127 को दूर दृष्टि चश्मा वितरित तथा मोतियाबिंद एवं पी टी आर संबंधित नि:शुल्क परामर्श प्रदान किया गया।

 इस शिविर में रावन, रवेली, झीपन, पेण्ड्री, खपराडीह, पडकीडीह, कसहीडीह, तिल्दाबांधा,  नेवारी, फुलवारी, औरासी, छिराही, गुमा,  सरसेनी, चुचरुंगपुर, गाडाभाठा , भरसेला, तामसिवनी, बासीन , सुहेला, सेम्हराडीह , जारा, जरहागांव, नवापारा, चण्डी, दतान, देवसुन्दरा, पठारीडीह, भोथाडीह, टोनाटार , फंडरडीह, अमेरी, गितकेरा , रेंगाडीह, अमलीडीह, हिरमी,  गांवों  के ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस पहल का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना , दृष्टि समस्याओं का समाधान करना तथा नि शुल्क चश्मा एवं परामर्श प्रदान करना था।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मुफ्त चश्मों के वितरण से उन व्यक्तियों को लाभ हुआ जिनके पास अन्यथा दृष्टि सुधार की सुविधा नहीं थी।

यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और समुदाय को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा था।

इस शिविर में श्री गणेश विनायक फांउडेशन से अरुण सिंह (कार्यक्रम समन्वयक डॉ नेहा, सुधीर नेत्र विशेषज्ञ, पुलकित (नेत्र विशेषज्ञ , आशुतोष निषाद (विजन तकनीशियन , सांघी सर परामर्शदाता, डॉ परीक्षित , डॉ तुलसीराम भारती, मोहनीश पटेल विजन तकनीशियन ने चिकित्सीय सेवा प्रदान किए तथा अल्ट्राटेक प्रबंधन से प्रशासनिक प्रमुख संजीव मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय तथा सी एस आर टीम से द्वारिका वर्मा , सुरेंन्द्र कुमार यादव , जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी की भूमिका रही।


अन्य पोस्ट