बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 6 मार्च। पूर्व सांसद के नाती की हत्या में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने ऑनलाइन बाजार से मंगाई 2 साल पुराने चाकू से हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।
ज्ञात हो कि परसाभदेर रोड में सोमवार रात पूर्व सांसद स्वर्गीय भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश मिश्रा लहूलुहान हालत में मिले थे। थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। मंगलवार को इसमें हादसे की थ्योरी आई। हालांकि ‘छत्तीसगढ़’ ने लाश पर मिले गहरे जख्मों और मौके की पड़ताल के आधार पर बताया था कि यह हादसा नहीं हत्या का मामला है। बुधवार को पुलिस के खुलासे में यह बात सही भी साबित हुई।
बलौदाबाजार के गार्डन चौक में रहने वाले युवा ज्ञानेश मिश्रा सोमवार रात मोपेड पर घूमने निकले थे। परसाभदेर रोड पर शहीद चौक के पास साहिल गेंडरे खड़ा था। अमोन पीटर भी साथ था। ज्ञानेश ने उन्हें देखकर पूछा कि रात में सुनसान जगह पर क्यों खड़े हो? इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
पहले दोनों आरोपियों ने ज्ञानेश के साथ धक्का मुक्की की, फिर आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। मृतक लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा। चाकू के वार से ज्ञानेश के दाएं कूल्हे के साथ जंग के पास तीन छोटे आई। धमनी कट गई थी। ऐसे में शरीर से तेजी से रक्त स्राव होने से युवक ने तड़पते हुए दम तोड़ा। वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
मारपीट हत्या का प्रयास जैसे पांच मामले पहले दर्ज
हत्या के आरोप में पकड़े गए साहिल गेंडरे के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में पहले ही पांच मामले में गंभीर धाराएं में अपराध दर्ज हैं इसमें मारपीट हत्या का प्रयास जैसे धाराएं शामिल हैं। दोनों आरोपी वार्ड नंबर 13 के निवासी है। आरोपियों ने बताया की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू उन्होंने ऑनलाइन साइट से 2 साल पहले मंगवाया था। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आरोपियों के खिलाफ कई अहम सबूत इक_ा हो गए थे। इन्हीं के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।


