बलौदा बाजार

पूर्व सांसद के नाती की लाश मिली, शरीर पर तीन गहरे जख्म
05-Mar-2025 7:23 PM
 पूर्व सांसद के नाती की लाश मिली, शरीर पर तीन गहरे जख्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मार्च। पूर्व राज्यसभा सांसद भूपेंद्र नाथ मिश्रा के नाती ज्ञानेश की लाश मिली है। वे सोमवार रात अपनी मोपेड पर घूमने निकले थे। थोड़ी देर बाद घर पर किसी ने कॉल कर बताया कि मिशन परसाभदेर रोड पर ज्ञानेश बेसुध पड़े हैं। परिवार किसी तरह मौके पर पहुंच। तुरंत अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने भी ज्ञानेश के शरीर में तीन जगह पर धारदार हथियार से गहरे जख्म होने की बात कही है। वहीं सिटी कोतवाली बलौदाबाजार टीआई अजय झा का कहना है कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बताते हैं कि ज्ञानेश बलौदाबाजार के गार्डन चौक में रहते थे। सोमवार रात अपनी मोपेड पर घूमने निकले देर रात अज्ञात व्यक्ति ने ज्ञानेश के मोबाइल से उसके छोटे भाई हर्षित को कॉल किया। उसे बताया कि ज्ञानेश परसाभदेर रोड में घायल पड़े हैं। छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचा, यहां ज्ञानेश लहूलुहान पड़ा था।

 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल की पड़ताल में पता चला कि डामर की सडक़ पर खून के निशान दूर तक बिखरे थे। मतलब हमला वही हुआ था।

मृतक की कदकाठी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे एक से अधिक हो सकते हैं। मृतक की मोपेड भी सुरक्षित है। इससे यह दुर्घटना नहीं लगती। अधिक खून बहाने को मौत की वजह माना जा रहा है। असल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस

हत्या के बाद मृतक का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है, जिसका डिटेल खंगाल रही है, साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। पुलिस मृतक के कॉल रिकॉर्ड और अंतिम बातचीत की जांच कर रही है, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अफसर के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या दुर्घटना की पुष्टि होगी।


अन्य पोस्ट