बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में खुलेगा साइबर थाना
05-Mar-2025 4:45 PM
बलौदाबाजार में खुलेगा साइबर थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मार्च। 
राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में बलौदाबाजार जिले को कुछ नई योजनाओं की सौगात तो मिली है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में साइबर थाना खोलने की घोषणा की है। यह थाना पढऩे अपराध साइबर अपराधों को रोकने में मदद करेगा। 

यहां अत्यधिक तकनीकी से लैस पुलिस बल तैनात किया जाएगा जो ऑनलाइन धोखाधड़ी हैंकिग साइबर बुकिंग और अन्य डिजिटल अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाएगा। इसके अलावा सुहेला में एक करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। 

यह स्टेडियम बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम और अन्य मल्टीपरपज खेलों की सुविधाओं से लैस होगा। इससे जिले के खिलाडिय़ों को आधुनिक सुविधा मिलेगी और वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभागियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन जिले वासियों की वर्षों पुरानी मांगे इस बार भी पूरी नहीं हो सकी। विशेष रूप से जिले में क्च.श्वस्र कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर, हाइटेक बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की स्थापना को लेकर जो उम्मीदें थी वे फिर अधूरी रह गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पिछले प्रवास के दौरान क्च.श्वस्र कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की घोषणा की थी लेकिन इस बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। इससे उन विद्यार्थियों को निराशा हुई है जो शिक्षा बनने की इच्छा रखते हैं क्योंकि उन्हें बीएड करने के लिए अभी जिले के बाहर महंगे खर्चे पर जाना पड़ेगा। इसी तरह ट्रांसपोर्ट नगर की योजना भी ठंडा बस्ती में चली गई। 

ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सरकार ने गिरोधपुरी में स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा की है। यह केंद्र प्राथमिक उपचार मातृत्व व शिशु देखभाल टीकाकरण और अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा जिससे आसपास के गांव के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेगी। 

जिले को इस बजट में कई महत्वपूर्ण संसाधनों की दरकार थी जो क्च.श्वस्र कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर, हाइटेक बस स्टैंड, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था लाइट छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का कार्यालय, लोक निर्माण विभाग का अधीक्षक यंत्री कार्यालय, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, एवं अस्पताल पर्यटन, एवं पुरातत्व विभाग का कार्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय, सिटी बस सेवा, महिला समृद्धि बाजार, नर्सिंग महाविद्यालय इन सभी योजनाओं की लंबे समय से मांग की जा रही थी लेकिन राज्य सरकार ने इन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया।

 जिला प्रशासन ने इसके लिए भूमि भूमि चिन्हाकित कर प्रस्ताव भी भेजे थे फिर भी बजट में इसके लिए राशि आबंटन नहीं की गई। 

विकास के लिए तय जमीन को नहीं मिला बजट 
जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूमि चिन्हाकित कर प्रस्ताव भेजे थे लेकिन उन्हें बजट में कोई वित्तीय स्वीकृति नहीं मिला। कुछ प्रमुख परियोजनाओं के लिए चिह्नित भूमि है ट्रांसपोर्ट नगर लमाही गांव में 15 एकड़ भूमि चिन्हाकित खसरा नंबर 217, 218 उद्यानिकी कॉलेज पनगांव बाईपास में खसरा नंबर 2223/1 हाईटेक बस स्टैंड कुकुरदी में 1.25 एकड़ भूमि खसरा नंबर 290/1 डाइट शिक्षा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था सकरी में 2.5 एकड़ भूमि खसरा नंबर 1049/2 इन सभी परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे लेकिन राज्य सरकार ने इसमें से किसी को भी बजट में शामिल नहीं किया। 
 


अन्य पोस्ट