बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मार्च। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश के बावजूद लापरवाह लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में धड़ल्ले से पिकअप वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते गंभीर हादसे घटित होने की आशंका बनी हुई है।
वर्तमान में राज्य एवं जिले के औद्योगीकरण के साथ ही नगर को सभी प्रमुख बड़े शहरों से जुडऩे वाली सडक़ों पर यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ चुका है।
यद्यपि पुलिस द्वारा ऐसे कुछ मामलों में सबसे पहले समझाईश इसके बाद वाहन चालको पर कार्यवाही किया गया है परंतु वाहन चालकों पर कार्यवाही की बजाय संबंधित वाहन के मालिक पर कार्यवाही किया जाये तो माल वाहको में सवारी धो ढोने का सिलसिला रोका जा सकता है।
गौरतलब है कि रायपुर से गिधौरी तक मार्ग के निर्माण के पश्चात जिला की सडक़ों में लगातार दुर्घटना घटित हो रही है। जिला में प्रति माह सडक़ दुर्घटना में 35-40 मृत्यु दर्ज किया जा रहा है। इन घटनाओं का एक प्रमुख कारण माल वाहन को में सवारी ढोया जाना है। जिन पर कड़ाई के बावजूद अंकुश नहीं लग पा रहा है।
पुलिस द्वारा मालवाहनों में सवारी नहीं ढोने की अपील आमजनों से किया जा रहा है। परंतु पुलिस की अपील का असर लापरवाह लोगों पर बिल्कुल नहीं पड़ रहा है। आज भी माल वाहन को में सवारी ढोने की सिलसिला बदस्तूर जारी है।
अल सुबह जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में मजदूर पिकअप वाहन में ही सवार होकर अपने कार्यस्थल पर आना-जाना करते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चौथिया छुट्टी जैसे कार्यक्रमों में माल वाहक वाहनों का धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है।
कई अवसरों पर कार्यक्रम में शामिल होने गए लोगों के अलावा चालक के अत्यधिक मदिरा पान भी दुर्घटना का एक प्रमुख कारण है। यदि पुलिस द्वारा वाहन चालक के अपेक्षा उनके मालिकों पर भी संबंधित धारा के तहत कार्यवाही करें तो निश्चित ही इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाना संभव हो सकेगा।
जिला मुख्यालय में तेज रफ्तार बाइकर्स पर कार्रवाई की मांग
जिला मुख्यालय में कतिपय गैर जिम्मेदार युवाओं द्वारा स्पीड बाइक के अलावा मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करते हुए तेज रफ्तार बाइक चालान किया जाता है। अचानक तीव्र फटने की ध्वनि के चलते अन्य बाइक चालक व राहगीर का ध्यान भंग होने से दुर्घटनाएं भी घटित होती है। जिससे सर्वाधिक दिक्कतों का सामना बाइक चलाने वाले युक्तियों एवं महिलाओं को करना पड़ता है।
स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान तथा देर शाम युवकों का झुंड स्पीड बाइक से तेज रफ्तार चालान करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। नगर वासियों ने ऐसे गैर जिम्मेदार बाइकर्स के अलावा मॉडिफाइड साइलेंसर का विक्रय करने वाले ऑटो पार्ट्स व्यवसायी तथा ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसर बाइक में लगने वाले मैकेनिक को समझाइश देकर कार्रवाई की मांग की गई है।


