बलौदा बाजार
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही बनेगा कंडक्टर लाइसेंस
03-Mar-2025 2:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
परिवहन अफसर ने ली बस संचालकों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 मार्च। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सीएल देवांगन ने जिला परिवहन कार्यालय में स्कूल एवं यात्री बस संचालकों के साथ बैठक की। इसमें कंडक्टर लाइसेंस बनवाने और बिना कंडक्टर के वाहन संचालन न करने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्रशिक्षित कंडक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा सके।
इसके लिए जिला चिकित्सालय से सभी कंडक्टरों को प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही कंडक्टर बन सकता है। प्रशिक्षित आवेदकों का जिला परिवहन कार्यालय से कंडक्टर लाइसेंस त्वरित कार्यवाही करते हुए जारी किया जाएगा। बैठक में श्री चंद पंजवानी अभिषेक पटेल डोमन टंडन महेश ठाकुर महेंद्र कनोजे सहित अन्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


