बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 मार्च। ग्राम पंचायत जरौद में बैधनाथ महाशिवरात्रि मेला समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला और रात्रिकालीन झांकी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें अतिथि इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा छ. ग. शामिल हुए।
श्री देवांगन ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी, साथ ही हर वर्ष की भांति शांतिपूर्ण मेला का आयोजन और रात्रिकालीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति के लोगों को बधाई दी।
देवांगन ने कहा- मंै अपने जीवन में जन सेवा को ही प्राथमिकता देता हूँ और राजनीति में आने के बाद सबसे पहला उद्देश्य जन सेवा करना, लोगों की मदद करना, क्षेत्र के हर सुख-दुख और प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।
देवांगन ने कहा कि क्षेत्र की जनता ही मेरा परिवार है और मंै अपने के सभी वर्ग के लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानता हूँ।
महाशिवरात्रि पर देवांगन ने भगवान शिव से क्षेत्र मे खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर गांव के सरपंच ज्ञानसिंग पाल, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मन्नू लाल निषाद, आनंद राम यदु, शंकर लाल साहू, नंदू यदु, रामनाथ साहू, ग्राम के नवनिर्वाचित पंच गण ग्राम प्रमुख, समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


