बलौदा बाजार

रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने का विरोध
27-Feb-2025 3:32 PM
रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने का विरोध

बलौदाबाजार, 27 फरवरी। शहर के वार्ड क्रमांक 9 के रिहायशी इलाके में एक निजी कंपनी द्वारा बिना नगर पालिका व एनआईसी की अनुमति के मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया। जिसका स्थानीय नागरिकों और नवनिर्वाचित पार्षदों ने कड़ा विरोध किया। 

 वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद नगर पालिका सीएमओ को भी ज्ञापन देकर टावर निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि टावर निर्माण नहीं रोका गया तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वार्डवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने नगर पालिका सीएमओ को अवैध रूप से चल रहे मोबाइल टावर निर्माण को रोकने के निर्देश दिए। 

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिस स्थान पर नया टावर लगाया जा रहा है, वहां पहले से ही एक टावर स्थापित है जिससे लोगों को स्वस्थ और पर्यावरण संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक और टावर लगाए जाने से समस्याएं और बढ़ जाएगी। 

नियमों के अनुसार मोबाइल टावर को किसी भी रिहायशी क्षेत्र में स्थापित नहीं किया जाना चाहिए और टावर के आसपास कम से कम 5 मीटर चौड़ी सडक़ होनी चाहिए। लेकिन जिस स्थान पर टावर लगाया जा रहा है वहां सडक़ की चौड़ाई मार्च 3 मीटर है। साथ ही आसपास घनी आबादी और महात्मा गांधी शासकीय प्राथमिक स्कूल भी स्थित है।

मोबाइल टावर से नवजात शिशुओं को सबसे ज्यादा खतरा 
डॉ. नितिन तिवारी के अनुसार मोबाइल टावर से निकलने वाली हानिकारक विकिरण रेडिएशन नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

बिना अनुमति के हो रहा था टावर निर्माण 
सीएमओ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की खिरोद्र भोई ने बताया कि मोबाइल टावर निर्माण के लिए कंपनी द्वारा आवेदन किया गया थी। लेकिन नगर पालिका ने आपत्ति जताई थी और अनुमति नहीं दी गई थी। 

इसके मौजूद बिना अनुमति के टावर का निर्माण शुरू कर दिया गया शिकायत मिलने के बाद अवैध टावर के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाएगी।
जिला प्रबंधक एनआईसी संदीप साहू ने बताया कि नगर पालिका ने टावर निर्माण को लेकर पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थीऔर इसके अनुमति देना संभव नहीं था। इसके मौजूद कंपनी द्वारा टावर निर्माण कार्य जारी रखना नियमों की खुली अवहेलना है। 
 


अन्य पोस्ट