बलौदा बाजार

बलौदाबाजार: बोर्ड परीक्षाओं पर डीजे धूमाल का शोर भारी
21-Feb-2025 2:32 PM
बलौदाबाजार: बोर्ड परीक्षाओं  पर डीजे धूमाल का शोर भारी

कागजों तक सीमित प्रतिबंध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 फरवरी।
राज्य सरकार ने पिछले साल मालवाहक वाहनों में साउंड बॉक्स के साथ डीजे बजाने और धूमाल की आवाज पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया था। लेकिन यह आदेश अब केवल कागजों तक सीमित रह गया है। बीते कुछ दिनों से जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में मालवाहक वाहनों में डीजे बजाने का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। इन वाहनों में न केवल तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे हैं बल्कि आंखों को चकाचौंध करने वाली लेजर लाइट्स की जलाया जा रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कर वही नहीं की जा रही है। 

पिछले साल शासन ने इस आदेश को शक्ति से लागू किया था। जिससे लोग कानफोडू ध्वनि से राहत महसूस करने लगे थे। मगर इस साल प्रशासन की लापरवाही के चलते स्थिति फिर से वही हो गई है। बताना जरूरी है कि इन दिनों आईसीसी और सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। इसके साथ ही जिले में महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं और स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं भी हो रही है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई में खलल डालने के बावजूद प्रशासन मुखदर्शक बना हुआ है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को इस शोरगुल से भारी परेशानी हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। 

कई जगहों पर वैवाहिक राजनीतिक धार्मिक और शासकीय कार्यक्रमों के दौरान डीजे और लाउडस्पीकरों का खुला उपयोग हो रहा है। यहां तक की हड़तालों और रैलियों मे भी ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले यंत्रों का इस्तेमाल हो रहा है। यह स्थिति तब है जब जिलाधीश ने समय-समय पर निर्देश दिए हैं कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों की गाडिय़ों जब्त की जाए इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हाल ही में जिला प्रशासन ने इस बार फिर से निर्देश जारी किए थे। कि सभी शासकीय कार्यालय अस्पतालों और विद्यालयों के आसपास 100 मीटर की दूरी पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न किया जाए। लेकिन यह आदेश भी कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। 

वाहनों में साउंड बॉक्स के इस्तेमाल को लेकर यातायात पुलिस विभाग की भी जिम्मेदारी बनती है। लेकिन वह भी इस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। 

शिक्षा परीक्षा की तैयारी में बच्चों को कड़ी दिक्कत
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं 12वीं कक्षाएं परीक्षाएं भी नजदीक है। इन परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी जोरों पर है। लेकिन उन्हें डीजे और लाउडस्पीकरों के कारण काफी परेशानी हो रही है। जिलाधीश के आदेशों के बावजूद ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय प्रशासन ने इस मुद्दे पर छुट्टी साथ रखी है इसकी वजह से बलौदाबाजार में शोर शराबा का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। 
 


अन्य पोस्ट