बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 फरवरी। अधिवक्ता संशोधन कानून के विरोध में जिला अभिभाषक संघ द्वारा एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन एवं हड़ताल का आयोजन किया गया तथा न्यायालय परिसर से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाज़ार सहित भाटापारा, सिमगा, कसडोल, पलारी के अधिवक्ता गण द्वारा न्यायालय कार्य से विरत होकर धरना प्रदर्शन कर अधिवक्ता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ता गणों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता संशोधन कानून अधिवक्ता गणों के हितों के विरुद्ध है। संविधान के अनुच्छेद 19(1) के विरूद्ध है। प्रस्तावित विधेयक में कठोर एवं अस्पष्ट प्रावधान शामिल किए गए हैं जो अधिवक्ताओं को डराने और उनका मनोबल गिराने का प्रयास है बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा अधिवक्ता संघों से बिना सुझाव लिए युक्त बिल को सरकार ला रही है, जो अलोकतांत्रिक है। उक्त संशोधन कानून अधिवक्ता के अधिकारोंऔर स्वतन्त्रता को बाधित करता है, जिसका जिले भर के अधिवक्ता विरोध करते हैं।
जिला बलौदाबाजार राज्य का पहला जिला है जो अधिवक्ता संशोधन कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर रही है जिसका असर प्रदेश सहित पूरे देश में दिखाई देगा।
धरना प्रदर्शन पश्चात् जिला बलौदाबाजार के समस्त अधिवक्तागण द्वारा कलेक्टर बलौदा बाज़ार के नाम अनुविभागीय अधिकारी बलौदाबाज़ार को ज्ञापन सौंप अधिवक्ता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ बलौदा बाजार, भाटापारा, सिमगा, कसडोल, पलारी के पदाधिकारी, वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिवक्ता गण सैकडो की संख्या में शामिल रहे।


