बलौदा बाजार

पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा का दबदबा
19-Feb-2025 7:15 PM
 पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा का दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 फरवरी। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। नगरीय निकाय में शानदार जीत के बाद पंचायत चुनाव के पहले चरण का नतीजा भी भाटापारा में भाजपा के पक्ष में रहा। भाजपा ने भाटापारा जिला, जनपद पंचायत में भी अपना कब्जा कर लिया है।

इस जीत के बाद  भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों और जनपद सदस्यों एवं सरपंच पंचो से भाजपा कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य  शशि आनंद बंजारे, दीप्ती गोविन्द वर्मा, ईशान वैष्णव, श्रीकांत जायसवाल (राजा), सहित भाटापारा - सिमगा ब्लाक के जनपद, सरपंच, पंच व वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रथम चरण के चुनाव में भाटापारा को बढ़त

पहले चरण में भाटापारा अंतर्गत जिला पंचायत के 05 क्षेत्र में से 04 जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा नेताओं ने जीत हासिल की। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जिला पंचायत क्षेत्र 04 में  ईशान वैष्णव ने जीत हासिल की। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 05 में श्रीकांत जायसवाल ने लम्बे अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया। इसके अलावा क्षेत्र 02 दीप्ति गोविन्द वर्मा ने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी को मात दी है, साथ ही क्षेत्र 01 से शशि आनंद बंजारे ने जीत हासिल की।

शिवरतन शर्मा ने जनता को दिया धन्यवाद

परिणाम के बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने जिला पंचायत, जनपद और सरपंच, पंच में निर्वाचित हुए भाजपा नेताओं से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। शिवरतन शर्मा ने कहा कि जनता का विश्वास और प्रेम है. जिस तरह प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएं और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में योजनाएं तेज गति से जनता को मिल रही है. योजनाओं का जिस गति से क्रियान्वयन हुआ है, यह उसी का परिणाम है। नगरीय निकाय चुनाव और अब पंचायत चुनाव में जनता का आशिर्वाद मिला है। मैं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करता हूं। जनता की विश्वास और प्रेम सदा ऐसा ही बना रहे।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है।  अब 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होना है।


अन्य पोस्ट