बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 फऱवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज नगरीय निकाय के लिए जारी मतदान क़ा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों क़ो निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले नगर पालिका परिषद सिमगा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला शंकर नगर सिमगा पहुंचे। यहां स्कूल परिसर में 3 मतदान केंद्र बनाए गये थे। इसके पश्चात स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 2 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान क़ा जायजा लिया। नगर पालिका परिषद भाटापारा के नगर भवन में मतदान केंद्र क्रमांक 7 व 8 का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने मास्टर ट्रेनर क़ो ईव्हीएम से मतदान करने क़ी जानकारी मतदाताओं क़ो देने तथा मतदान प्रक्रिया से जुड़े निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। अब तक जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। अपरान्ह 12 बजे तक 29.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है।


