बलौदा बाजार

परिवहन में प्रतिनियुक्ति का झांसा दे लाखों की ठगी, दंपति गिरफ्तार
09-Feb-2025 3:07 PM
परिवहन में प्रतिनियुक्ति का झांसा दे लाखों की ठगी,  दंपति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 9 फरवरी। 
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी से परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करवाने की बात पर 4,75,000 रकम लेकर ठगी की गई।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रकाश सिंह निवासी ग्राम रिसदा की जो कि एक सेवानिवृत्त कर्मचारी है, उसे आरोपियों द्वारा परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति कराने का झांसा देकर 5,00,000 की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा आरोपियों के झांसे में आकर आरोपियों को 4,75,000 दे दिया गया। 

पैसे देने के बाद प्रार्थी का परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति नहीं हुआ। इस पर प्रार्थी द्वारा अपने दिए हुए पैसों को आरोपियों से वापस मांगा गया, जिसमें आरोपियों द्वारा प्रार्थी का पैसा वापस नहीं किया गया एवं संपर्क करने पर आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल को बंद कर दिया गया था। 

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी दंपति रोशन बघेल एवं उसकी पत्नी हेमलता बघेल कोरबा को हिरासत में लिया गया। 

पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करने का झांसा देकर उसे 4,75,000 रु. लेना स्वीकार किया गया। प्रकरण में 06.02.2025 को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट