बलौदा बाजार

खेल स्पर्धा के दूसरे दिन बैडमिंटन में दिखाया दमखम
03-Feb-2025 3:53 PM
खेल स्पर्धा के दूसरे दिन बैडमिंटन में दिखाया दमखम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 फऱवरी। जिला प्रशासन एवं जिला खेल संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी, व्हालीबाल  एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार क़ो खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन स्पर्धा में  दम लगाया।

बताया गया कि बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष एवं महिला सहित कुल 165 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। ये खिलाडी विकासखंड स्तर से चयनित होकर पहुंचे थे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों नें भी हिस्सा लिया। दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल स्पर्धा अंतर्गत आयोजित कबड्डी, व्हालीबाल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का परिणाम सोमवार क़ो जारी   जारी किया जाएगा। तीनों विधाओं के खेल में लगभग 457 खिलाडियो ने भाग लिया।


अन्य पोस्ट