बलौदा बाजार

नगर के कोने-कोने का होगा विकास-अश्वनी
03-Feb-2025 3:39 PM
नगर के कोने-कोने का होगा विकास-अश्वनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 फरवरी। भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अश्वनी शर्मा वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क पर निकले। शहर में घूमकर उन्होंने बड़े,बुजुर्ग, माता, बहनों का आशीर्वाद लिया एवं युवाओं से सहयोग और समर्थन मांगा।

अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज देश में डबल इंजन की सरकार है। आपसे मिल रहे अपार जनसमर्थन से मुझे पूरा विश्वास है कि  इस बार भाटापारा नगर में अध्यक्ष पद सहित पार्षद पदों में कमल का ही फूल खिलेगा।

उक्त अवसर पर मोहन बांधे, लुकू साव, नभ नारायण साहू, गोपाल देवांगन,अनुभव गुप्ता, महेन्द्र ठाकुर, विनय ठाकुर, राजू पटेल,अभिषेक मोदी, मन्नू बंठिया,अजित निषाद, रविन्द्र ठाकुर, आयशा खान,सूरज भोई, प्रदीप बंजारे, नरेंद्र वैष्णव, सत्यजीत सेन, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट