बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 फरवरी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शनिवार को संसद में बजट पेश किया। भाजपा ने बजट को सराहा, वहीं कांग्रेस ने निराशाजनक कहा।
बेहतरीन बजट -विजय केसरवानी
बजट को विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला एक बेहतरीन बजट बताते हुए भाजपा नेता विजय केसरवानी ने बजट को ऐतिहासिक एवं जनता जनार्दन का बजट निरूपित किया है। केसरवानी ने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह युवाओं गरीबों किसानों महिलाओं और समाज के सभी वर्गों और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने वाला आम आदमी का बजट है। बजट में 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स के छूट का प्रावधान कर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान किया गया है। इसी तरह किसानों के केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढक़र 5 लाख तक बहुत बड़ा सौगात दी है। जनता जनार्दन की आशाओं और अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए संसद में प्रस्तावित आम बजट 2025 26 सर्वस्पर्शी समाज वेशी है।
मध्यमवर्गीय परिवार के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन आएगा
- नंदकुमार
पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका एवं जनपद पंचायत नंदकुमार साहू ने कहा कि देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने देश के प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि करने का संकल्प पूरा किया है। 12 लाख तक टैक्स फ्री होने से 10 करोड़ टैक्स पेशी व्यक्तियों को बड़ी राहत प्रदान किया जाना चमत्कार से काम नहीं है। आर्थिक रूप से मध्यवर्गीय व्यक्तियों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन आएगा बच्चों के शिक्षा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेगा नौकरी पैसा व्यक्ति को प्रत्येक लाभ मिलेगा 266 लाख रुपये ग्रामीण विकास पर खर्च देश की 70 फीसदी महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की सोच वाले इस बजट से राष्ट्र और उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा- सुनीता वर्मा
सुनीता वर्मा कुर्मी समाज राज प्रधान ने कहा -वर्ष 2025 26 के केंद्रीय बजट में समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है। खास तौर पर मध्यवर्गीय परिवार किसनों और इनकम टैक्स दाताओं को बजट में राहत प्रदान किया गया है। इनकम टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव में 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार रुपये की रखा गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री कर दिए जाने से सभी को राहत मिलेगी टीवी, मोबाइल, दवाए भारत में बड़े कपड़े चमड़े के समान और इलेक्ट्रॉनिक कार सस्ती हो जाएगी सीनियर सिटीजन के लिए बजट में बड़ा ऐलान कर टैक्स छूट दुगनी करते हुए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढक़र 1 लाख कर दिया गया है।
हसीन सपने दिखने वाला बजट -हितेंद्र ठाकुर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने इसे हसीन सपने दिखाने वाला बजट बताते हुए कहा कि बजट में इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर वाहवाही लूटने का प्रयास किया गया है। लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण दी गई छूट से मध्यवर्गीय परिवार की कमर टूट रही है। इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसी तरह कुछ दवाइयां को टैक्स फ्री कर राहत पहुंचाने की बात कहना बेईमानी भरी है। क्योंकि दवा कंपनियों पर सरकार का नियंत्रण नहीं होने के कारण दवा कंपनियां दवाइयां पर कई गुना ज्यादा एमआरपी अंकित कर बीमा एवं उनके परिवारों को लूटने में लगी हुई है। बजट में रोजगार के अवसर बढक़र बेरोजगारों को राहत देने संबंधित कोई योजना शामिल नहीं किया जाना निराशाजनक है।


