बलौदा बाजार

कुंभ दर्शन दल महाकुंभ रवाना
02-Feb-2025 8:26 PM
कुंभ दर्शन दल महाकुंभ रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर भाटापारा में भी जबर्दस्त उत्साह का नजारा दिखाई दे रहा है। जनमानस का प्रयाग महाकुंभ में भागीदारी के लिए उत्साह के साथ विभिन्न माध्यमों से कुंभ स्नान एवं कुंभ दर्शन के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है।

1 फरवरी को भाटापारा कुंभ दर्शन दल के सदस्य जिसमें भाटापारा सहित आसपास जिलों के लगभग 100 सदस्य महाकुंभ के लिए प्रस्थान किए।

नाका नंबर एक चौक के पास कुंभ दर्शन दल के रवानगी के पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा सपरिवार पंहुचे एवं विधि विधान से पूजन-अर्चन के पश्चात जय घोष एवं जयकारे के साथ शिवरतन शर्मा एवं सीमा शिवरतन शर्मा द्वारा हनुमान लला की पताका फहराते हुए दल के सदस्यों को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए देते हुए कुंभ दर्शन दल को रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट