बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। स्थानीय निर्वाचन2025 के लिए जिला बलोदाबाजार हेतु नियुक्ति व्यय प्रेक्षक सयुक्त संचालक रामकृष्ण निराला ने शुक्रवार क़ो कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी से मुलाक़ात कर व्यय संपरिक्षक टीम के गठन के गठन एवं टीम के कार्यो की जानकारी दी।इसके पश्चात बलोदाबाजार रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में गठित व्यय संपरिक्षक टीम निरीक्षण किया।
व्यय प्रेक्षक़ ने भाटापारा नगरपालिक परिषद कार्यालय में अभ्यर्थियों से मुलाकात कर निर्वाचन व्यय के संबंध में प्रक्षिण दिया ।उनके द्वारा व्यय की अधिकतम सीमा, पृथक बैंक खाता, दैनिक व्यय के रजिस्टर भरे जाने की जानकारी दी गई।आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों की विस्तृत चर्चा कर पूरे प्रचार अवधि में न्यूनतम दो बार अनिवार्यत: लेखों की निरिक्षण हेतु निर्देश दिए ।प्रथम जांच 3 फऱवरी 2025 क़ो और द्वितीय जाँच 7 फऱवरी 2025 को निर्धारित किया गया।
इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सुश्री दीप्ती गौते,नोडल अधिकारी जी.पी. घीदौड़े और सहायक नोडल अधिकारी उत्तम तुरकाने सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे उपस्थित रहे।


