बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 फरवरी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), बलौदाबाजार में किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से चयनित 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य पौष्टिक एवं संतुलित आहार को बढ़ावा देना था जिसमें बच्चों के लिए पोषणयुक्त व्यंजनों की प्रस्तुति की गई।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान विकासखण्ड भाटापारा से ज्ञान गंगा महिला स्व सहायता समूह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी, द्वितीय स्थान विकासखण्ड बलौदाबाजार से जागृति महिला स्व सहायता समूह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनाडीह तथा तृतीय स्थान विकासखण्ड सिमगा से जय मां शीतला महिला स्व सहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला चुचरूंगपुर रही। विजेता टीमों को क्रमश: 6000, 4000, एवं 2000 रुपये नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. अर्पिता सोनी सहायक प्राध्यापक मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, डॉ. चित्ररेखा सिंगरौल सहायक प्राध्यापक मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार, अनिता बघेल व्याख्याता पं.ल.प्र.ति. शासकीय कन्या उ.मा.वि. बलौदाबाजार द्वारा प्रतिभागी टीम को उनके ड्रेस साफ-सफाई, मेन्यू का पालन , भोजन के स्वाद,भोजन बनाने में लगने वाले व्यय,भोजन बनाने में लगने वाले समय के आधार पर अंक निर्धारित करते हुए अंक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अन्य संबंधित अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।


