बलौदा बाजार

राजनीतिक प्रतिशोध के कारण शहर का विकास थमा-विधायक
01-Feb-2025 2:54 PM
राजनीतिक प्रतिशोध के कारण शहर का विकास थमा-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 फरवरी।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल द्वारा अपने निवास में आयोजित प्रेस वार्ता मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें मुख्य रूप से विधायक इन्द्र साव भी उपस्थित थे।

प्रेस वार्ता में विधायक इन्द्र साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मजबूत अध्यक्ष प्रत्याशी दिया है जिसके कारण घोषणा के बाद से ही विपक्ष को कड़ी टक्कर मिल रही है व कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों को अधिक से अधिक बहुमत से विजय बनाकर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका में कांग्रेस की सत्ता बैठाना हम सभी वरिष्ठ कांग्रेसी जनो व सभी कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है जिसे हम सभी एकजुटता के साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी दिलाने हेतु दृढ़संकल्पित हैं।

सतीश अग्रवाल ने कहा कि नगरवासी अगर कांग्रेस प्रत्याशी के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनती है तो नगर के दुर्गामी विकास के लिये अनेक योजनाएं  हैं। उन्हें कहा कि पिछले कुछ साल में हमारा नगर का जैसा विकास होना चहिये था वह नहीं हो पाया  सतीश अग्रवाल ने कहा कि अगर मे नगर पालिका अध्यक्ष के रुप चुनकर आता हू तो निश्चित ही स्वच्छ सुंदर विकासशील नगर के साथ भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका बनाने के लिये दृढ़ संकल्पित हूँ।

विधायक इन्द्र साव ने आयोजित प्रेस वार्ता मे सीधे विपक्ष के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा पर आरोप लगाते हुये कहा कि विपक्ष के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण शहर का विकास नही हो सका उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिन पहले नगर मे करोड़ों के स्वच्छता सामाग्री का उद्घाटन किया गया परंतु सत्ता शासन के प्रभाव के चलते राजनीतिक प्रतिशोध के कारण प्रोटोकॉल के अंतर्गत क्षेत्र के विधायक को आमंत्रित नही किया गया व विरोध करने पर धमका कर कांग्रेसियों पर हमले किये गये जो कि यहां लोकतंत्र व संवैधानिक  मर्यादा के खिलाफ माना जा सकता है।

विधायक इन्द्र साव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी होता है व शासन प्रशासन के बीच के सेतु के रुप मे कार्य करता है व जनता से जुडे हर मुद्दों को प्रकाशित कर शासन प्रशासन ध्यानकर्षण मे लाता है परन्तु पत्रकार से हर कोई उम्मीद रखते पर उनकी जरूरत व आवश्यकताओं पर किसी का ध्यान नही जा पाता इसी कारण शासन स्तर पर  भाटापारा के पत्रकारों के लिये  पत्रकार कालोनी के लिये प्रस्ताव रखा जाएगा।
 


अन्य पोस्ट