बलौदा बाजार
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा बालिका टायलेट का लोकार्पण
31-Jan-2025 2:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जनवरी। अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर द्वारा रावन हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर में बालिकाओं हेतु टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया गया। यह सुविधा बालिकाओं की सुरक्षित एवं समावेशी वातावरण सुनिश्चित करेगी तथा स्वास्थ्यप्रद वातावरण बढ़ाने में सहयोगी होगी ।
स्कूल प्रबन्धन एवं ग्राम पंचायत के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके अनुसार इस टॉयलेट ब्लाक का निर्माण किया गया। इस निर्माण से 400 बालिकाओं को लाभ मिलेगा । बालिका टॉयलेट लोकार्पण के अवसर पर स्कूल प्रबन्धन, ग्रामीण प्रबुद्धगण तथा अल्ट्राटेक सी.एस.आर.अधिकारियों के अलावा स्कूली बालिकाओं की उपस्थिति थी। स्कूल प्रबन्धन एवं ग्रामीण प्रबुद्धगणों ने इस प्रयास को सराहा तथा भविष्य में भी ऐसे विकास कार्यो करने का आग्रह किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


