बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों क़ी आहुति देने वाले शहीदों क़ी समृति में 30 जनवरी क़ो पूर्वांन्ह 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में दो मिनट क़ा मौन धारण कर अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।
कलेक्टर दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी क़ी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इसके साथ ही जिले के अन्य सभी कार्यालययों में भी मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर सोनी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति संकल्प हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों क़ो शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान अंतर्गत अधिकारी कर्मचारियों नें हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर रंजना आहुजा सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


