बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जनवरी। नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस के नपा अध्यक्ष वार्ड प्रत्याशियों ने नामांकन रैली निकाल पर्चा भरा।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सतीश अग्रवाल ने सुबह 11 बजे शिव मंदिर व गोदड़ी वाला धाम में पूजा-अर्चना कर अपनी वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के साथ शीतला माता मंदिर से पूजा-अर्चना कर नामांकन रैली की शुरुवात की।
नगर के मुख्य गली-चौराहे में जन आशीर्वाद लेने पहुंचे उनके साथ भाटापारा के विधायक इन्द्र साव, पूर्व विधायक चैतराम साहू, सुनील माहेश्वरी, ईश्वर ठाकुर ,सुशील शर्मा ,रमेश यदु ,बल्लू अग्रवाल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर भी पहुंचे, जहां उन्होंने सतीश अग्रवाल और सभी कांग्रेस समर्थित पार्षद उम्मीदवारों के पक्ष में जन समर्थन मांगा।
देखते ही देखते रैली विशाल भीड़ में तब्दील हो गई। पूरा नगर कांग्रेसमय लगा। लोग अपने अपने घरों से निकल अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश अग्रवाल व वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी सहित नगर के प्रबुद्धजन, बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चे, माताएं बहनों ने आशीर्वाद दिया।


