बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा रेलवे स्टेशन भाटापारा में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह ने प्रवासी मजदूर एवं समस्त ऑटो चालक को अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारत के चुनावों में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है। इस दिन को भारत निर्वाचन आयोग ने 2011 में शुरू किया था।
भारत सरकार ने इसे चुनाव आयोग कि गठन की 61वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाने का निर्णय लिया था। यह दिवस नए मतदाताओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके जरिए लोगों में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के परामर्शदाता सुलोचना देवांगन, आउटरीच वर्कर अनिता लहरे, प्रियंका मेश्राम ,जी आर पी थाना के टी आई एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।


