बलौदा बाजार

एडवोकेट ऑन रिकार्ड परीक्षा में पास अधिवक्ता देवाशीष ने की कलेक्टर से सौजन्य भेंट
25-Jan-2025 4:23 PM
एडवोकेट ऑन रिकार्ड परीक्षा में पास अधिवक्ता देवाशीष ने की कलेक्टर से सौजन्य भेंट

उपलब्धि के लिए दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 25 जनवरी।
भारत के सर्वोच्च न्यायलय क़ी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले जिले के पहले अधिवक्ता देवाशीष तिवारी ने शुक्रवार क़ो कलेक्टर दीपक सोनी से सौजन्य मुलाक़ात क़ी। कलेक्टर श्री सोनी ने अधिवक्ता देवाशीष तिवारी क़ो उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें दीं और  उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर उनके पिता वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी एवं माता वंदना तिवारी भी उपस्थित रही। 

कलेक्टर सोनी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य तभी होता है जब हम ईमानदारी से कठिन मेहनत करते है। यह उपलब्धि भी कठिन मेहनत का परिणाम है। जीवन में हमेशा परिस्थिति का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। 

अधिवक्ता तिवारी ने बताया कि एडवोकेट ऑन रिकार्ड एक ऐसा परीक्षा होता है जो चार साल क़ी वकालत एवं एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा क़ो पास कर सर्वोच्च न्यायलय न्यायालय में मामले दायर करने और  पैरवी करने के लिए विशेष रूप से अनुमोदित होता है। बिना इस परीक्षा क़ो पासवर्ड किये सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता क़ो मामला दायर करने क़ी अनुमति नहीं होती है। यह परीक्षा अत्यंत कठिन और प्रतिष्ठित मानी जाती है।


अन्य पोस्ट