बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने 105 सेट बेंच डेस्क सेट किया वितरित
25-Jan-2025 4:01 PM
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर ने 105 सेट बेंच डेस्क सेट किया वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जनवरी। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर  द्वारा यूनिट हेड राजेश शंकर एवं मानव संसाधन प्रमुख करण मिस्त्री के निर्देशन में शासकीय  प्राइमरी स्कूल रावन, झीपन एवं गुमा में 105 सेट बेंच डेस्क वितरित किया गया।

बेंच डेस्क लोकार्पण के अवसर पर संबधित विद्यालय के शिक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। ग्राम रावन में 26 सेट, झीपन में 35 सेट, गुमा में 44 सेट बेंच डेस्क देने से प्राइमरी के विद्यार्थियों को अध्ययन करने में तथा लंबे समय तक बैठने  में अधिक सरलता होगी।

रावन नवीन प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर रामखिलावन, मोंगरा बघमार ,बिंदिया वर्मा, सुधा सेन ,झीपन प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर किशन लाल बघमार, पुकेश साहू ,अनिता वर्मा ,गुमा प्राइमरी स्कूल हेडमास्टर लक्ष्मी साहू ,मुरलीधर यदु, कमलनारायण ध्रुव, राजकुमार वर्मा शिक्षक की  उपस्थिती थी। समस्त पदाधिकारीयों एवं शिक्षकों ने कंपनी के द्वारा इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा इस बेंच डेस्क सेट मिलने से  छात्रों में बहुत ही उत्साह का माहौल दिखा।

वितरण के अवसर अल्ट्राटेक रावन के सी.एस.आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सी.एस. आर अधिकारी ज्योत्सना पति तथा रंजय पाण्डेय सी.एस.आर टीम के ताराचंद वर्मा ,टोपेश्वर मानिकपुरी, द्वारिका वर्मा की उपस्थिती थी।

अल्ट्राटेक सी.एस.आर प्रमुख ने कहा प्रथम चरण में कुछ प्राइमरी विद्यालय को बेंच डेस्क सेट वितरित  किया गया है तथा बाकी प्राइमरी स्कूल को भी द्वितीय एवं तृतीय चरणों में सहयोग प्रदान करेगे।


अन्य पोस्ट