बलौदा बाजार

कांग्रेस टिकट किसी एक व्यक्ति के कहने पर नहीं मिलेगी-अनिता शर्मा
21-Jan-2025 2:41 PM
कांग्रेस टिकट किसी एक व्यक्ति के कहने पर नहीं मिलेगी-अनिता शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 21 जनवरी।
भाटापारा -नगर पालिका परिषद भाटापारा में अध्यक्ष चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने भाटापारा कांग्रेस भवन में वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं कार्यकर्ताओ से भेंट कर चर्चा की एवं दावेदारों ने उन्हें अपनी दावेदारी प्रस्तुत की नगर पालिका भाटापारा अध्यक्ष के दावेदार में ईश्वर सींग ठाकुर,आलोक मिश्रा, डॉ बसंत भृगु, प्रशांत गांधी, सुशील शर्मा, अजित बाजपेयी, लक्ष्मी पांडे, गोपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, प्रमिला साहू,आदि सहित लगभग 15 से अधिक प्रमुख कांग्रेस नेताओं ने अध्यक्ष की दावेदारी पर्यवेक्षक अनिता शर्मा के सामने किए। 

इस अवसर पर विधायक इंद्र साव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर , प्रदेश प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी, सतीश अग्रवाल, अमित शर्मा, शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कार्यकारि अध्यक्ष अरुण यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। नगर पालिका चुनाव के संदर्भ में पूर्व विधायक एवं पर्यवेक्षक अनीता शर्मा का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया। अनीता शर्मा ने कहा कि तेरा मेरा नहीं चलेगा जो जीतने वाला उम्मीदवार है उसे पार्टी टिकट देगी। 

उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता जो नाम देंगे ऐसे नाम को प्राथमिकता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का चुनाव है, सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यकर्ताओं को जीतने के लिए एकता के साथ मैदान में लगेंगे। कांग्रेस की टिकट किसी एक व्यक्ति के कहने पर नहीं बटेगी। सभी के समन्वय से सक्रिय एवं जीतने वाले उम्मीदवार को अवसर दिया जाएगा।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है। सभी 31 वार्डों में दावेदारों ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक दावेदारी प्रस्तुत की तथा संकल्प लिया कि जिस किसी को भी कांग्रेस अधिकृत करेगी उसे सब मिलकर चुनाव जिताएंगे


अन्य पोस्ट