बलौदा बाजार

प्रत्याशी चयन के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक
21-Jan-2025 2:31 PM
प्रत्याशी चयन के लिए  पहुंचे पर्यवेक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा-सिमगा, 21 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरी निकाय चुनाव में सिमगा नगर पालिका के लिए नियुक्त परिवेक्षक पूर्व विधायक ममता चंद्राकर एवं भाटापारा विधायक इन्द्र साव जिला का आगमन 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे स्थानीय सामुदायिक भवन में हुआ। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के के नायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष हीरेन्द्र कोसले ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,भाटापारा मंडी के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष भाटापारा अमित बंटी शर्मा भी थे।

विधायक इन्द्र साव ने कहा स्थानीय निकाय का चुनाव सबसे कठिन होता है जिसमे जमीन से जुड़े व्यक्ति अपनी सरकार बनाते है। विधायक ने प्रत्येक वार्ड में उम्मीदवारों का चयन कर पूर्व टीम भावना के साथ एक जुट होकर प्रत्याशियों को विजय बनाने का संकल्प दिलाया।

परिवेक्षक ममता चंद्राकर ने कहा कि संगठन में हर कार्यकर्ता का दावेदारी करने का अधिकार है, लेकिन अंतिम निर्णय संगठन का होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में पुरी मेहनत से जुट जाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष तथा पार्षद प्रत्याशियों का चयन को लेकर भी सर्वसम्मति का रुख अपनाया जाएग तथा बागियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष पद के तीन दावेदारों ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगते हुए अपना आवेदन तथा बायोडाटा प्रस्तुत किया। जिसमें इंटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पप्पू अली, वर्तमान अध्यक्ष भागवत सोनकर,वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद लखन लाल देवांगन है। वहीं कुछ वर्तमान पार्षद अपने-अपने क्षेत्र आरक्षित होने के साथ दूसरे वार्डों से अपना भाग्य आजमाना चाहते है। बैठक को विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया एवं सुनील महेश्वरी ने भी संबोधित किया।


अन्य पोस्ट