बलौदा बाजार

सीएम ने क़ृषि मजदूर कल्याण योजना क़ा किया शुभारंभ, जिला सहित विकासखंड मुख्यालय कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े
20-Jan-2025 7:31 PM
सीएम ने क़ृषि मजदूर कल्याण योजना क़ा किया शुभारंभ, जिला सहित विकासखंड मुख्यालय कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े

बलौदाबाजार, 20 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन क़ृषि कल्याण योजना क़ा शुभारंभ रिमोट क़ा बटन दबाकर किया।

मुख्यमंत्री निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित शुभारम्भ कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक सुनील सोनी, मोती लाल साहू, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै, सचिव शहला निगार भी उपस्थित थीं। जिला स्तर पर जिला पंचायत सभाकक्ष बलौदाबाजार तथा सभी विकासखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर से वर्चुअल रूप से जुड़े थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष  विजय केशरवानी, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ दिव्या अग्रवाल, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट