बलौदा बाजार

सुहेला में विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा
20-Jan-2025 2:59 PM
सुहेला में विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जनवरी।
विकासखंड सिमगा अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन  शनिवार को सेजेस सुहेला में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, व्हालीबाल एवं कबड्डी के लिए 160 प्रतिभागी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में  शामिल होंगे।

खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉक्टर डॉ. मनोहर लाल ध्रुव  ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल आरंभ किया।नोडल अधिकारी हरबंश एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए दौलत पाल,विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा,दिनेश चवरे,नायब तहसीलदार डी के सामल सुहेला उपस्थित रहे।

निर्णायकों में बैडमिंटन हेमेंद्र, अनिरुद्ध राजपूत,व्हालीबाल वीरेंद्र कुमार पटेल , तिलोत्तमा वर्मा,कबड्डी  श्रीधर राव ,दौलत राम महिलांगे ,प्रिया जायसवाल,नरेंद्र साहू ,सी. एल. साहू ने सहयोग किया।


अन्य पोस्ट