बलौदा बाजार

पेंशनरों की बैठक
13-Jan-2025 2:56 PM
पेंशनरों की बैठक

भाटापारा, 13 जनवरी। भाटापारा पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा के अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने अपने जीवन मे एक लक्ष बनाया है कि जब तक जिन्दा रहूँगा अपनी ख़ुशी में पेंशनर्स साथिओं को अपनी खुशी में शामिल करुँगा। इसी क्रम में पेंशनर साथिओं को तीन बार तीर्थ यात्रा करवा चुके है। इस वर्ष 10 दिवसीय तीर्थ यात्रा कर सकुशल यात्रा होने पर समस्त साथिओं का गायत्री मंदिर में स्वागत किया गया। भंवर सिंग साहू, तुलसी राम साहू एम बी, साहू, भागवत देवदास दयाशंकर निषाद डॉ वीणा साहू विमला साहू रविशंकर यादव जायलाल कश्यप राधेश्याम नायक एन के यदु सहित समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 5 नये सदस्यों का सम्मान किया गया। उपरोक्त जानकारी सचिव यू आर साहू ने दी है।


अन्य पोस्ट