बलौदा बाजार

सडक़ दुर्घटना-बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस तत्पर
09-Jan-2025 2:21 PM
सडक़ दुर्घटना-बढ़ती नशाखोरी पर अंकुश लगाने पुलिस तत्पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 जनवरी। बलौदाबाजार - भाटापारा जिला में सडक़ दुर्घटना व नशाखोरी की बढ़ती सर्वाधिक प्रवृत्ति एवं प्रकरण पुलिस के लिये चुनौती पूर्ण कार्य बना हुआ है जिस पर हर संभव प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

उक्ताशय के विचार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भाटापारा के पत्रकारों से रूबरू होते हुये कहीं उन्होने आगे कहा कि सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों एवं सडक़ उपयोगकर्ताओं को सडक़ सुरक्षा की गंभीरता व चुनौती के बारे मे जागरूकता से बताते हुये पुलिस विभिन्न बिंन्दुओं पर कार्य कर रहीं है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला मे सर्वाधिक सडक़ दुर्घटना के प्रकरण सामने आ रहे है जिन्हे रोकना चुनौतीपूर्ण कार्य है पुलिस के साथ साथ जनसहयोग से सडक़ दुर्घटना को रोकने सामुहिक प्रयास पर अग्रवाल ने जोर दिया। एसएसपी ने यह भी कहा कि बलौदाबाजार - भाटापारा जिला मे बढती नशाखोरी चिंता का विषय है यहां पर हर प्रकार के अवैध शराब व सभी किस्म के अवैध शराब तस्करी के बढते प्रकरण पर चिंता प्रकट करते हुये उन्होने इसके रोकथाम पर बल दिया।

विजय अग्रवाल ने कहा कि बढती नशाखोरी चिंता का विषय है सडक़ दुर्घटना के अधिकांश प्रकरणो पर विवेचना के उपरांत यह बात उभरकर सामने आई है कि अधिकतर दुपहिया वाहन चालक नशे की हालत मे वाहन चलाते पाये गये है वहीं दुपहिया वाहन एवं बड़े वाहनों के बीच भिडंत के प्रकरण में भी दोनों वाहन चालक नशे की हालत मे पाये गये है। अग्रवाल ने कहा कि सडक़ दुर्घटनायें हमारी एक छोटी से भूल से होती है और दुर्घटना में जिस व्यक्ति की मौत होती है उसका परिवार बिखर जाता है दुर्घटना में यदि कोई पुलिस का सिपाही मददगार बनकर चुनौती पूर्ण कार्य करते हुये सामने आता है तो उसका हौसला अफजाई करना चाहिए।


अन्य पोस्ट