बलौदा बाजार

प्रकाश पर्व में शामिल हुए विधायक - इन्द्र साव
08-Jan-2025 2:47 PM
प्रकाश पर्व में शामिल हुए विधायक - इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 जनवरी। गुरुद्वारा नानक दरबार सिमगा में सिख पंथ के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह सहज पाठ की समाप्ति के उपरांत रायपुर से आए कीर्तनी भाई जसप्रीत सिंह बिट्टू द्वारा कीर्तन, कथा विचार की गई। उन्होंने गुरुद्वारे में वीर रस से भरे शबद गायन करते हुए धर्म के लिए दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह द्वारा दिए गए बलिदानों को बतलाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री इंद्र साव भी प्रकाश पूरब में शामिल हुए सिख समाज एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मान किया।

 श्री साव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। उस समय समाज वर्णों में बंटा था गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ में सभी प्रकार की जातियों का समावेश कर पंथ की सृजना की औरंगजेब हिंदुओं को बहुत प्रताडि़त कर रहा था, उन्हें जबरन मुसलमान बनाने के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष को इस्लामिक देश बनाने का सपना संजोए बैठा था, जिसके लिए गुरु जी ने अपने माता-पिता एवं बच्चों की शहादत देकर औरंगजेब के मंसूबों पर पानी फेर दिया श्री साव ने गुरु गोविंद सिंह द्वारा दी हुई कुर्बानियों को नमन करते हुए उन्हें महान संत बतलाया उन्होंने कहा ऐसे महान गुरु के प्रकाश पर्व में मुझे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिन्होंने धर्म जातियों की समानताओं को एक दृष्टिकोण से देखते हुए मानुस की जात सबै एक पहचानबो के संदेश दिए।

उन्होंने प्रबंधक कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु घर में हम सब मांगने आते हैं, मगर उनके आशीर्वाद से मुझे आप लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भाइयों से सलाह लेकर जो कुछ भी गुरु घर की जरूरतें होगी उन्हें हम अवश्य पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि ईश्वर सिंह ठाकुर, दिवाकर मिश्रा अमरजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया हरदीप सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह खालसा, गगन भाटिया, काकू भाटिया, सत्यजीत सेडे, जसमीत सिंह, गुरमीत सिंह भाटिया, हैप्पी मान ,जंग बहादुर सिंह भाटिया,कन्हैया पंजवानी,जयदीप सिंह, माया सलूजा जश्न दीप आदि गुरुद्वारे में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट