बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जनवरी। आज कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे समय- सीमा की बैठक मे विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत पंचायतों मे अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने और काम के अभाव में श्रमिकों का पलायन न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि़ मनरेगा कार्य की जानकारी के लिए पंचायतों में मुनादी और वाल राइटिंग कराएं। इसके साथ ही पंचायतों मे मुसाफिर पंजी भी संधारित कराएं और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी दर्ज कराएं। वर्तमान मे मनरेगा अंतर्गत जिले मे 20 हजार श्रमिक पंचायतों मे विभिन्न कार्यों मे नियोजित हैं। उन्होंने आरबीसी 6-4 एवं ओला वृष्टि के प्रकरण मे जिला कार्यालय से राशि आवंटन प्राप्त होने के तत्काल बाद सम्बंधित को राशि भुगतान के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
इसीतरह स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर तहसील मे आवेदन एवं आवश्यक दास्तांवेज प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए।


