बलौदा बाजार
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजय टीम पुरस्कृत
07-Jan-2025 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 7 जनवरी। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहारी में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच शामिल हुए इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि देवांगन ने विजय हुए बासिन के टीम को ईनाम राशि एवं शील्ड वितरण किया साथ ही द्वितीय स्थान पर विश्रामपुर की टीम रही उनको भी ईनाम वितरण किया गया गांव के सभी लोगो को अच्छे आयोजन के लिए देवांगन ने बधाई दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच सतीश देवदास, नायब तहसील सुहेला शामल सर, गांव के खेमराज वर्मा , कुलदीप वर्मा, जरौद के उपसरपंच गोलू यदु, रोहित यदु गांव के पंचगण खिलाड़ी साथी एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


