बलौदा बाजार

जयंती के माध्यम से बाबाजी का संदेश जन-जन तक पहुंचाते हैं
06-Jan-2025 2:44 PM
जयंती के माध्यम से बाबाजी का संदेश  जन-जन तक पहुंचाते हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 6 जनवरी। अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 अंर्तगत ग्राम पंचायत आमाकोनी में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए इंजीनियर के के देवांगन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ एवं जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि देवांगन ने सभी को बधाई शुभकामनाए देते हुए बाबा जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके संदेश को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही।

सभी को नव वर्ष की बधाई दी और सभी को अच्छे शिक्षा ग्रहण करने एवं नशा से दूर रहने को कहा। इस अवसर पर जनपद सदस्य भाई महिष जांगड़े जी, सरपंच गणेश रावते, रानी जरौद उपसरपंच लहरी जी, गांव के समाज प्रमुख मालिक राम बंजारे, पंच देवलाल, भोजराम, बिंदु, खोखली से भाई रोशन पटेल, टेकारी से भाई डिगेश्वर वर्मा, डिगेश्वर यदु विनोद वर्मा, गोलू वर्मा बूथ अध्यक्ष सहित गांव के पंच गण, सामाजिक प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट