बलौदा बाजार

नए वर्ष के जश्न में 2.10 करोड़ की शराब गटक गए मदिरा प्रेमी
05-Jan-2025 2:46 PM
नए वर्ष के जश्न में 2.10 करोड़ की शराब गटक गए मदिरा प्रेमी

2 दिनों तक जमकर बिकी अवैध शराब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार , 4 जनवरी।
  नए वर्ष के आगमन जश्न का सुरूर मदिरा प्रेमियों पर इतना अधिक छाया रहा कि 31 दिसंबर के दिन ही 12158870 रुपए की देसी 9046720 रुपए की विदेशी मदिरा सहित कुल 2,12,05,590 रुपए की शराब गटक गये।  ग्रामीण क्षेत्र की छोटी शासकीय मदिरा दुकानों में भी जमकर बिक्री हुई। सर्वाधिक मदिरा की खपत भाटापारा में रही जहां मदिरा प्रेमियों ने 4824210 रुपए की शराब करे किया। वहीं बलौदाबाजार की मदिरा दुकानों से आबकारी विभाग को 3817110 रुपए की आवक प्राप्त हुई। सिमगा, हिरमी, रावन, पलारी क्षेत्र के पियक्कड़ भी इस मामले में पीछे नहीं रहे। 

जिले में कंपोजिट व देशी विदेशी शराब की कुल 19 दुकान हैं। 31 दिसंबर को सभी दुकानें मदिरा प्रेमियों से गुलजार रही। शराब क्रय करने लोग दुकानों के खुलने के पहले ही एकत्र हो गए ताकि अपनी पसंद की ब्रांड की मदिरा क्रय कर सकें। रात होते तक कई दुकानों में स्टॉक खत्म होने की नौबत आ गयी। इसमें सर्वाधिक शराब सेवन में भाटापारा के मदिरा प्रेमी आगे रहे। यहां स्थिति दुकान नंबर 1 में 1491820 रुपए की देशी तथा 593260 रुपए की विदेशी मदिरा कुल 2085080 रुपए दुकान क्रमांक 2 में 983360 रुपए की देशी तथा 755770 रूपए विदेशी मदिरा कुल 2739130 रुपए मदिरा की खपत हुई। 

बलौदाबाजार रिसदा रोड दुकान में 882240 रुपए की देशी 718990 रुपए की विदेशी समेत कुल 1601230 रुपए की मदिरा बलौदाबाजार इंदिरा (देशी/कंपोजिट) में 870960 देशी 1074480 विदेशी समय स्कूल 1945440 रुपए व बलौदाबाजार विदेशी/कंपोजिट में 63400 रुपए की देशी 207040 रुपए की विदेशी सहित कुल 270440 रुपए की मदिरा क्रय किया गया। इसी बीच अर्जुनी स्थित शराब दुकान में 655740 रुपए की देशी 156080 रुपए की विदेशी कुल 821820 रुपए बार नवापारा देशी कंपोजिट दुकान में 130260 की देशी 138500 विदेशी समेत 268760 रुपए देशी 119500 विदेशी 154580 रुपए सहित कुल 274080 की मदिरा विक्रय किया गया। 

133690 रुपए की देशी तथा 838600 की विदेशी 
इसी प्रकार हिरमी विदेशी मदिरा दुकान में 632490 हिरमी कंपोजिट दुकान में 1007630 रुपए की देशी 352590 रुपए विदेशी सहित कुल 1360220 रुपए कटगी की शासकीय दुकान में 211760 रुपए की देशी 232480 रुपए की विदेशी सहित 444240 रुपए की मदिरा लवन स्थित दुकान में 165600 की देशी 564850 रुपए की विदेशी सहित 730450 रुपए पलारी स्थित दुकान से 1238480 रुपए की देशी 533720 रुपए की विदेशी सहित कुल 1772200 विदेशी रवान देशी कंपोजिट 84 0340 रुपए की देशी 307050 की विदेशी सहित कुल 1147390 रुपए रोहांसी देशी कंपोजिट 677830 रुपए देशी 295680 रुपए की विदेशी सहित 973510 रुपए सि मगा स्थित विदेशी मदिरा दुकान में 880000 रुपए की विदेशी सिमगा देशी कंपोजिट दुकान में 1585360 की देशी 550990 विदेशी सहित कुल 2136350 रुपए की मदिरा शराब प्रेमियों ने हलक के नीचे उतार लिया। इसी प्रकार टूण्डरा स्थित देशी कंपोजिट शराब दुकान में 509 90 की देशी तथा 59570 रुपए की विदेशी सहित कुल 150470 रुपए कसडोल विदेशी कंपोजिट मदिरा दुकान से 133690 रुपए की देशी तथा 838600 रुपए की विदेशी समेत कुल 972290 रुपए की मदिरा शराब प्रेमियों ने क्रय किया। 


अन्य पोस्ट