बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 जनवरी। भाटापारा ग्रामीण थाना अंतर्गत आने वाला निपनिया पुलिस सहायता केंद्र अब शीघ्र ही स्वतंत्र रूप से पृथक पुलिस थाना बनने जा रहा है। इस थाना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कडार में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में की थी। विधायक इंद्र साव ने निपनिया पुलिस थाना खुलने की प्रक्रिया के आगे बढऩे पर क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए पूर्व सीएम बघेल के प्रति आभार जताया है।
ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाला निपनिया क्षेत्र के लोगों को त्वरित न्याय ,पुलिस सुरक्षा और अपराधियों में भय की दृष्टि से पृथक रूप से पुलिस थाना खोलने की मांग विधायक इंद्र साव सहित स्थानीय कांग्रेसजनों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ग्राम कडार में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में की थी। क्षेत्र के नेताओं की मांग और निपनिया के लोगों की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निपनिया में पुलिस थाना खोले जाने की घोषणा की थी। पूर्व सीएम बघेल की घोषणा से उपस्थित लोगों ने हर्ष जताया था। वहीं पूर्व सीएम की घोषणा के बाद से विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली। अभी वर्तमान में निपनिया पुलिस सहायता केंद्र में लगभग 22 गांव कोड़वा, सेंम्हाराडीह, कोनी बंजर, बागबुड़वा, गुड़ाघाट, खपरी एस, भोथीडीह ,सिलवा, पथरिया, चंदेली,धनेली, चमारगुड़ा, मोपकी, भरतपुर, धौराभाठा, बकुलाही, मोपका, गुड़ैलिया, पाटन, बोरसीध, बेंदरी इत्यादि गांव को समाहित किया गया है। अनुमान है कि पुलिस थाना खुलने के बाद इसमें करीब 10 बारह गांव को और समाहित किया जा सकता है।
बहरहाल विभागीय स्वीकृति और पुलिस थाना खुलने की प्रकिया में तेजी आने पर निपनिया क्षेत्र के लोगों में अपार हर्ष है।
विधायक इंद्र साव ने इस उपलब्धि के लिए लोगों को बधाई देते हुए पूर्व सीएम बघेल के प्रति आभार जताया है।


